निर्वाचन कार्य में मतदान केंद्र की वल्नरेबल एवं क्रिटीकल मैपिंग का कार्य महत्वपूर्ण, सेक्टर अधिकारी पूरी जिम्मेदारी से करें – कलेक्टर
आगर मालवा, कलेक्टर अवधेश शर्मा की अध्यक्षता में संयुक्त कलेक्टर कार्यालय के सभा कक्ष में मंगलवार को आगामी विधानसभा उप-निर्वाचन को लेकर बैठक संपन्न हुई। बैठक में पुलिस अधीक्षक राकेश सागर, एडिशनल एसपी कमल मौर्य, अपर कलेक्टर एनएस राजावत, एसडीएम महेंद्र सिंह कवचे, एसडीओपी ज्योति उमठ, प्रो. सुशील कटारिया सहित सभी सेक्टर अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में कलेक्टर ने विधानसभा उप-निर्वाचन हेतु वल्नरेबल एवं क्रिटीकल मतदान केन्द्रों की मेपिंग कराने के निर्देश सेक्टर अधिकारियों को देते हुए कहा कि निर्वाचन कार्य में मतदान केंद्र की वल्नरेबल एवं क्रिटीकल मैपिंग का कार्य महत्वपूर्ण और जिम्मेदारी पूर्ण होता है। इस कार्य के लिए सेक्टर अधिकारी पूरी जिम्मेदारी और गहनता के साथ हर मतदान केंद्र का अवलोकन करें और वहां की परिस्थिति का परीक्षण कर कार्य को समय सीमा में संपादित करें। निर्वाचन आयोग से क्रिटिकल व वनरेबल मतदान केन्द्रों की मेपिंग हेतु प्राप्त सर्कुलर में दिए गए बिन्दुओं का पालन करने सेक्टर अधिकारी बीएलओ से सम्पर्क कर मेपिंग फार्मेट की पूर्ति करें। क्षेत्र में असामाजिक तत्वों एवं मतदान कार्य प्रभावित करने वालों की जानकारी प्राप्त की जाए। विगत चुनावों में जहां 90 प्रतिशत मतदान हुए है, वहां की भी जानकारी प्राप्त की जाए। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि सेक्टर अधिकारी सभी मतदान केन्द्रों पर मूलभूत सुविधाओं का भौतिक सत्यापन कर जानकारी उपलब्ध कराएं। जिससे मूलभूत सुविधाओं की कमी वाले मतदान केन्द्रों पर पहले से सभी सुविधाएं सुनिश्चित की जा सकें।
पुलिस अधीक्षक राकेश सगर ने कहा कि कि क्रिटिकल एवं वनरेबेल मतदान केंद्रों को समय रहते हुए चिन्हांकन कर, मेपिंग कराना सुनिश्चित करें। सेक्टर अधिकारियों की जानकारी के आधार पर ऐसे मतदान केन्द्रों पर पूर्व से कार्यवाहियां सुनिश्चित की जाती है। सेक्टर अधिकारी वास्तव में जो एरिया प्रभावित हो, उसका चिन्हांकन करें। वल्नरेबल एवं क्रिटीकल मतदान केन्द्रों हेतु सेक्टर अधिकारियों को अतिरिक्त फेसीलिटी उपलब्ध कराई जाएगी। बैठक में अपर कलेक्टर
राजावत ने सेक्टर अधिकारियों को क्रिटीकल एवं वल्नरेबल मतदान केन्द्रों का चिन्हांकन एवं मेपिंग हेतु आयोग के दिशा-निर्देशों की विस्तारपूर्वक जानकारी दी।