प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत् ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित
आगर-मालवा, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत् अपना उद्योग एवं सेवा क्षेत्र में स्वयं का रोजगार ग्रामीण क्षेत्रों में स्थापित करने वाले युवक एवं युवतियों से आनलॉईन आमंत्रित किए है। उक्त योजना में स्वयं का रोजगार स्थापित करने हेतु 25 लाख रुपए तक ऋण एवं 25 से 35 प्रतिशत अनुदान की पात्रता है।
प्रबंधक खादी ग्रामोद्योग बोर्ड ने बताया कि सेवा क्षेत्र में पांच लाख से अधिक एवं उद्योग क्षेत्र में 10 लाख से अधिक परियोजना होने पर आवेदक की उम्र 18 वर्ष से अधिक एवं कम से कम आठवी उत्तीर्ण होना आवश्यक है। अधिक जानकारी पीएमईजीपी ई-पोर्टल (डीजीआईसी) या मध्यप्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड जिला पंचायत आगर के कार्यालयीन समय में प्राप्त की जा सकती है। योजनान्तर्गत प्रवासी मजदूर भी आवेदन कर सकते है।