कानड़। विगत दिनों पूर्व नगरीय प्रशासन मंत्री जयवर्धन सिंह का आगर जाते समय कानड़ में शिव पहाड़ी बाबा भूतेश्वर मंदिर पर भक्त मंडल के द्वारा स्वागत किया गया।वही पूर्व मंत्री सिंह को बाबा भूतेश्वर भक्त मंडल के द्वारा बाबा भूतेश्वर की तस्वीर भी भेंट की गई । वही भक्त मंडल के द्वारा मंदिर से जुड़ी जानकारी भी साझा की गई। इस पर पूर्व मंत्री सिंह ने अपनी ओर से सहयोग करने की बात भी कहीं। इस अवसर पर दुर्गा प्रसाद पालीवाल एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष विपिन वानखेड़े व बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता ओर मंदिर से जुड़े भक्त मंडल के सदस्य उपस्थित थे।