कानड़ ।को मध्य प्रदेश में लॉक डाउन होने पर नगर में भी उसका असर दिखाई दिया।सुबह से लेकर रात्रि तक मेडिकल के अलावा एक भी दुकान खुली नहीं दी खाई दी।वही बाजार में बेवजह घूमने वालों को रोक कर पुलिस ने फटकार भी लगाई।वही मास्क लगाकर घर से निकलने की बात भी कही कई।बाजार में नायब तहसीलदार कमल सोलंकी ने भी घूम कर लॉक डाउन का जायजा लिया।दयानंद मार्ग पर सुबह से शाम तक दुकानें बंद होने से सन्नाटा पसरा रहा।