नलखेड़ा /आमला । आज आगर पुलिस मुख्यालय पर जाकर सुसनेर के पूर्व विधायक संतोष जोशी ने एसपी राकेश सगर को एक पत्र सौंपा ।
जंहा पूर्व विधायक जोशी ने एसपी से आगर कोतवाली क्षेत्र की आमला चौकी पर एक उप निरीक्षक एक सहायक उप निरीक्षक एक हेड कांस्टेबल ओर दो तीन सिपाहियों की मांग की । पत्र में बताया कि आमला चौकी से क्षेत्र के 22 गांव जुड़े हुवे है साथ ही वँहा पर नेशनल हाईवे के कारण चौराहा काफी व्यस्त रहता है ऐसे में यदि वँहा स्टाफ बढ़ाया जाता है तो आसपास के गांवों को इसकी सुविधा होगी । पूर्व विधायक जोशी ने आमला के साथ नलखेड़ा थाना क्षेत्र के परिसीमन कराये जाने की भी एसपी से मांग की जिसमे सुसनेर तहसील के ग्राम खेरिया कजलास जो नलखेड़ा थाने में आते है उन्हें सुसनेर थाने में जोड़ने व लोलकी ग्राम जो सुसनेर थाने में आता है उसे नलखेडा थाने में जोड़ने की मांग की ।