घर से बाहर रहने के दौरान पूरे समय मुंह को मास्क, गमछे आदि से ढंककर रखें कलेक्टर ने जिले के नागरिकों से की अपील
आगर-मालवा, कलेक्टर अवधेश शर्मा ने कोविड-19 वायरस के प्रति पूरी सावधानी एवं सतर्कता बरतने की अपील जिले के नागरिकों से की है। कलेक्टर ने कहा कि जिले में वायरस का खतरा अभी पूरी तरह से बरकरार है। इसलिए सभी नागरिक अपने घरों से अति-आवश्यक कार्य होने पर ही बाहर निकलें, बच्चें एवं वृद्धजनों को घरों से बाहर न जाने दें। घर से बाहर रहने के दौरान पूरे समय मुंह को मास्क, गमछे आदि ढंककर रखें एवं शारीरिक दूरी का पालन करें। भीड़ वाले क्षेत्रों में न जाएं। दुकानों पर सामग्री लेते वक्त अनावश्यक वस्तु, स्थान का न छुएं तथा एक-दूसरे ग्राहक के मध्य दूरी बनाकर रखें। अपने हाथों को बार-बार सैनेटाईज करें। सर्दी, खांसी, बुखार के लक्षण होने पर तत्काल नजदीकी फिवर क्लीनिक पर जाकर अपना स्वास्थ्य परीक्षण कर उपचार लें। साथ ही जिले में कोविड-19 की रोकथाम एवं बचाव हेतु जारी प्रतिबंधात्मक आदेशों का पालन करें।
अधिकारी प्रतिबंधात्मक आदेशों का जिले में पालन करवाना सुनिश्चित करे
कलेक्टर ने एसडीएम, तहसीलदार एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों को भी कोविड-19 वैश्विक महामारी के बचाव एवं रोकथाम हेतु गृह विभाग मध्यप्रदेश शासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के परिपालन मेंं जारी प्रतिबंधात्मक आदेशों का जिले में कड़ाई से पालन सुनिश्चित करवाने हेतु निर्देशित किया है। कलेक्टर ने कहा कि जिले में सार्वजनिक स्थलों पर धार्मिक कार्य एवं त्यौहारों का आयोजन, धार्मिक जुलूस या रैली तथा सार्वजनिक स्थानों पर किसी प्रकार की मूर्ति, झांकी आदि स्थापित करना प्रतिबंधित है। जिले में कावड़ यात्रा व पदयात्रा प्रतिबन्धित है।अधिकारी अपने क्षेत्रों में भ्रमण कर उक्त प्रतिबंध का पालन करवाएं। जो व्यक्ति घर से बाहर निकलने के दौरान मुंह पर मास्क का उपयोग न करें, उनके विरूद्ध कार्यवाही करें।