जिलेवासी आगामी त्यौहार अपने घरों पर रहकर मनाएं, सामुहिक आयोजन न करें – कलेक्टर श्री शर्मा जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित
आगर-मालवा।कलेक्टर अवधेश शर्मा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक गुरूवार को नवीन कलेक्ट्रेट भवन में सम्पन्न हुई। कलेक्टर ने जिलेवासियों से आगामी त्यौहार नाग पंचमी, सावन माह का अंतिम सोमवार, ईद-उल-जुहा, रक्षाबंधन, जन्माष्टमी, गणेश चतुर्थी आदि त्यौहार शांति एवं सोहार्द्रपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की। कलेक्टर ने कहा कि सभी नागरिक वर्तमान समय में कोविड-19 संक्रमण की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए अपने घरों पर रहकर परिवार के सदस्यों के साथ ही त्योहार मनाएं। किसी प्रकार के सामुहिक आयोजन न करें तथा सार्वजनिक स्थानों पर कोई गतिविधियां न की जाएं। उन्होंने कहा कि जिले के नागरिकों का पूर्व में जो सहयोग जिला प्रशासन को मिला है, वह आगे भी मिलता रहे।
कलेक्टर ने शांति समिति के सदस्यों से भी सहयोग की अपेक्षा करते हुए कहा कि समिति के सदस्य अपने-अपने क्षेत्रों में सक्रिय रहकर जिला प्रशासन का सहयोग करें। कोई घटना संज्ञान में आए तो जिला प्रशासन को तत्काल अवगत कराएं।
कलेक्टर ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि वर्तमान समय में सबसे पहली प्राथमिकता कोविड-19 से आमजन की सुरक्षा एवं बचाव करना है। वायरस से बचाव हेतु शासन की जो गाईड-लाईन निर्धारित है, जिले में उसका सभी से पालन सुनिश्चित करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिले के जिन क्षेत्रों में पॉजीटिव मरीज मिलें है, उन एरिया को कंटेनमेंट एरिया बनाकर प्रतिबंधात्मक आदेश लागू किए जा रहे हैं। पॉजीटिव व्यक्ति के कान्टेक्ट हिस्ट्री प्राप्त कर सम्पर्क में आने वाले व्यक्तियों को होम आईसोलशेन किया जा रहा है। साथ ही कंटेनमेंट क्षेत्र को सेनेटाईज भी किए जा रहे। उन्होंने कहा कि सर्दी, खांसी, बुखार के लक्षण वाले व्यक्ति अपना उपचार एवं जांच फिवर क्लीनिक पर जाकर करवाए। किसी व्यक्ति की जांच रिपोर्ट पॉजीटिव आती है, तो वह डरे नही, कोविड सेंटर में अच्छा उपचार मिलने से वह शीघ्र ठीक होकर अपने घर लौट जाएगा।
कलेक्टर ने सभी नगरीय निकाय के सीएमओ को निर्देश दिए कि नगरीय क्षेत्रों में संचालित दुकानों पर सोशल डिस्टेसिंग बाक्स बनवाए एवं उनका पालन करवाएं। दुकानदार एवं ग्राहक दोनों मुंह ढंकने के लिए मास्क का उपयोग करें, यह सुनिश्चित किया जाए। जो दुकानदार लापरवाही बरतें, उसकी दुकान सील की जाए। उन्होंने कहा कि दुकानदार भी अपनी दुकानों पर सेनेटाईजर की व्यवस्था रखें, आने वाले ग्राहकों को अपने हाथ सेनेटाईज करने एवं मास्क का उपयोग करने हेतु कहे। मास्क का उपयोग न करने वाले ग्राहक को सामग्री न दी जाए। कलेक्टर ने कहा कि बैंक, सब्जी मंडी सहित सभी स्थानों पर कोविड-19 को लेकर जारी आदेशों का कड़ाई से पालन करवाया जाएगा। बैंकों में ग्राहकों के लिए पृथक से व्यवस्था से सुनिश्चित करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि संक्रमित क्षेत्रों एवं ग्रामों को टेंकर के माध्यम से सेनेटाईज की व्यवस्था की जाएगी।
पुलिस अधीक्षक राकेश सगर ने कहा कि वर्तमान समय में कोरोना वायरस गंभीर विषय है। कोरोना वायरस को फैलाव न हो इसी के मद्देनजर जिले में आगामी त्यौहार का आयोजन सुनिश्चित करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिले के नागरिक पूर्व की तरह आगे भी कोविड-19 के लिए जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें। घरों से बाहर निकलने के दौरान मास्क एवं शारीरिक दूरी को पालन करें। मोटरसाईकिल पर दो व्यक्ति से ज्यादा न बैठे। उन्होंने कहा कि लापरवाही करने वालों के विरूद्ध सख्ती बरती जाएगी।
बैठक में समिति के सदस्यों द्वारा क्षेत्रों को सेनेटाईज करवाने, शहरी क्षेत्रों में कोविड-19 को लेकर सख्ती बरतनें, सभी से मास्क एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने आदि के संबंध में सुझाव दिए गए।
बैठक में अपर कलेक्टर एनएस राजावत, एडिशनल एसपी कमल मौर्य, एसडीएम महेन्द्र सिंह कवचे, एसडीओपी ज्योति उमठ, सोनू बडगुर्जर, समिति के सदस्य सर्व श्री दुर्गाप्रसाद पालीवाल, पूर्व विधायक रेखा रत्नाकर, जिलाध्यक्ष गोविंद सिंह बरखेड़ी, कैलाश कुम्भकार, देवकरण गुर्जर, जफर मुल्तानी, बसंत गुप्ता, गिरीश सक्सेना, नजीर अहमद, अंकुश भटनागर, अजय सोलंकी, पारस जैन, अजय जैन मारूबर्डिया, मनोज जैन एडवोकेट, मनीष सोलंकी, प्रशांत शर्मा सहित अन्य सदस्यगण मौजूद रहे।
।