ग्राम जमुनिया में 6 वर्षीय बालक कोरोना संक्रमित
आगर मालवा। शनिवार को ग्राम जमुनिया में 6 वर्षीय बालक की कोरोना रिपोर्ट पॉजीटिव प्राप्त होने पर स्वास्थ्य विभाग का अमला बच्चे के लाने के दौरान परिजनों द्वारा मना किया। इस दौरान जिला टीकाकरण अधिकारी राजेश गुप्ता, बीएमओ डा. राजीव बरसेना तहसीलदार आशीष अग्रवाल ने मौके पर पहुचंकर परिवार के सदस्यों को समझाईश दी। उसके बाद बच्चे को 108 एंबुलेंस एवं परिजनों को जिला अस्पताल की एंबुलेंस में जिला अस्पताल भेजा गया।