पीछले चौबीस घंटों में आगर तहसील में 61 मिलीमीटर वर्षा
आगर-मालवा। शनिवार की सुबह 08ः00 बजे तक भारत बीते चौबीस घंटों में आगर तहसील में 61 एमएम तथा नलखेड़ा 3.1 एमएम वर्षा हुई। शेष दो तहसील बड़ौद एवं सुसनेर में शून्य वर्षा दर्ज की गई है।
जिले में एक जून से अब तक कुल 423.7 एमएम औसत वर्षा हो चुकी है। जिसमें आगर तहसील में सबसे अधिक 556 एमएम एवं नलखेड़ा तहसील में सबसे कम 281.3 एमएम वर्षा हुई। बड़ौद एवं सुसनेर तहसील मे क्रमषः 483 एमएम व 374.4 एमएम वर्षा हो चुकी है। विगत वर्ष इस अवधि में 237.2 एमएम वर्षा हुई थी।