नोडल अधिकारी नियुक्ति आदेश में आंशिक संशोधन
आगर मालवा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अवधेश शर्मा ने विधानसभा उप निर्वाचन-2020 के सुचारू संचालन हेतु जारी नोडल अधिकारी नियुक्ति आदेश में आंशिक संशोधन करते हुए वाहन व्यवस्था हेतु संयुक्त कलेक्टर अशफाक अली एवं जिला परिवहन अधिकारी अम्बिका प्रसाद श्रीवास्तव को प्रभारी एवं नियंत्रण अधिकारी नियुक्त किया है।
जारी आदेशानुसार नियुक्त अधिकारियों को उप निर्वाचन-2020 के वाहन व्यवस्था में परिवहन कार्यक्रम तैयार करना, वाहनों की जानकारी एकत्रित करना तथा निर्वाचन कार्य हेतु वाहनों का अधिग्रहण करना, परिवहन कार्यक्रम अनुसार वाहनों का वितरण एवं रवानगी तथा वापसी, वाहन का रख-रखाव एवं रिकार्ड का विधिवत् संधारण, अधिग्रहित वाहनों के देयक तैयार करना, निर्वाचन के समय पीओएल की व्यवस्था एवं पंजी का संधारण आदि कार्य का दायित्व सौंपा गया है। अधिकारी सौंपे गए दायित्वों का निर्वहन निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आपसी समन्वय एवं सहयोग से समयावधि में पूर्ण करना सुनिश्चित करेंगे।