अनुविभागीय स्तरीय क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप का गठन
आगर मालवा। राज्य शासन के निर्देशानुसार कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव हेतु कलेक्टर श्री अवधेश शर्मा द्वारा जिले के दोनों अनुभाग आगर-बड़ौद एवं सुसनेर-नलखेड़ा के लिए अनुविभागीय दण्डाधिकारी की अध्यक्षता में अनुविभागीय स्तरीय क्राइसिस मैनेजमेंट गु्रप का गठन कर दिया गया है। गठित समूह कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव हेतु की जा रही कार्यवाहीयों की मॉनिटरिंग एवं सुपरविजन करेगा।
जारी आदेशानुसार गठित टीम में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस), तहसीलदार, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, मुख्य नगर पालिका अधिकारी तथा बीएमओं सदस्य होंगे।
कलेक्टर ने निर्देश दिए है कि समिति क्षेत्र में फेस मास्क के उपयोग, फिजिकल डिस्टेसिंग के पालन की मॉनिटरिंग के साथ ही विभिन्न धार्मिक, सामाजिक एवं अशासकीय संगठनों के साथ सतत् रूप से समझाईश एवं जन-जागृति कार्यक्रम तथा वायरस संबंधी जारी दिशा-निर्देश आमजन तक पहुंचे, इस संबंध में सतत् बैठक आयोजित कर कार्यवाही सुनिश्चित करेगी। उन्होंने अनुविभागीय दण्डाधिकारी को अपने स्तर से सामाजिक, औद्योगिक, व्यापारिक एवं अशासकीय संगठनों तथा स्थानीय जनप्रतिनिधियों को समूह में शामिल करने के निर्देश दिए।