मंगलवार को कृषि उपज मंडी आगर में 3346 क्विंटल की हुई आवक
आगर मालवा। कृषि उपज मंडी आगर में मंगलवार 11 अगस्त को 224 किसानों द्वारा अपनी 3346 क्विंटल उपज का विक्रय किया। मंडी परिसर में कोविड-19 के दृष्टिगत सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए, व्यापारी एवं किसानों द्वारा मास्क पहनकर खरीदी कार्य सम्पन्न किया गया।
मंडी भाव –
कृषि उपज मंडी में गेहूं 1600-1990, चना विशाल 3361-4270, चना डालर 4450-5796, धनिया 4791-6499, मसूर 4800-5590 असालीया 4000-4470 रायडा 4250-5301, मैथी 4000-6501 सोयाबीन 2900-3790, प्रति क्विंटल भाव रहा।