Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
आगर-मालवा, 13 अगस्त/ गुरूवार की सुबह 08ः00 बजे तक बीते चौबीस घंटे में जिले 4.9 मिलीमीटर वर्षा हुई है। आज दिनांक तक जिले में 493 मिलीमीटर वर्षा हो चुकी है। विगत वर्ष इसी अवधि 694.5 मिलीमीटर वर्षा हुई थी।
तहसीलवार दर्ज वर्षा में आगर तहसील में आज 3 एमएम कुल 621 एमएम, बड़ौद में 6 एमएम कुल 500 एमएम, सुसनेर में 9.4 एमएम कुल 467.8 एमएम तथा नलखेड़ा में 1.1 कुल 383 एमएम वर्षा दर्ज हुई है।