स्वतंत्रता दिवस पर कलेक्टोरेट में कलेक्टर श्री शर्मा ध्वजारोहण करेंगे
आगर-मालवा, 14 अगस्त/ स्वतंत्रता दिवस, 15 अगस्त के अवसर पर कलेक्टर कार्यालय में कलेक्टर श्री अवधेश शर्मा ध्वजारोहण करेंगे। कलेक्टर प्रातः 08ः30 बजे ध्वजारोहण करेंगे तथा सामूहिक राष्ट्रगान का गायन होगा। सभी अधिकारी अपने-अपने कार्यालय भवनों पर ध्वजारोहण करेंगे। प्रातः 9 बजे से कलेक्टोरेट सभाकक्ष में मुख्यमंत्री जी के संदेशवाचन का सीधा प्रसारण होगा।
जारी निर्देशानुसार ध्वजारोहण कार्यक्रम में अधिकारी-कर्मचारियों को समय से पांच मिनट पूर्व उपस्थित होना होगा। कोविड-19 के दृष्टिगत सभी को मास्क पहनकर आना होगा तथा सामाजिक दूरी के मानकों का पालन करना होगा।