खेत में डंडों से मारपीट के बाद आया नया फ़ोटो, घर के सामने किस तरीके से अजय को पेड़ पर रस्सी से बांध कर
इंदौर: इंदौर में अपराध के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। गांधी नगर थाना क्षेत्र के दिलीप नगर में रहने वाले अजय नाम के युवक की लाठियों से पीट कर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि लड़की भगाने के चलते की पिटाई युवक की पिटाई की गई है। मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मलखान, लाखन और सुंदरबाई को गिरफ्तार किया था। मामले की जांच करते हुए गांधी नगर पुलिस ने मुख्य आरोपी विक्रम को भी गिरफ्तार किया है।
थाना प्रभारी के अनुसार पकड़ाए चौथे आरोपी पूर्व में भी हत्या के मामले में जेल जा चुका है, दस साल पहले ही बरी हुआ था, जिसे उसके घर से गिरफ्तार किया। इसके अलावा युवक से की गई मारपीट का वीडियो भी वायरल हुआ है, इसके साथ ही एक ओर फ़ोटो सामने आई है पेड़ से बंधे अजय की जिसमे साफ दिख रहा है, कि उसे पेड़ पर से रस्सी को पुलिस खोलते नजर आ रही है, इसे साथ ही थाना प्रभारी अनिल यादव ने भी यह बात बताई को मृतक अजय को लड़की के परिवार वालों से घर से सामने पेड़ पर रस्सी से बंधक बना कर भी मारा था। वहीं इस ऑनर किलिंग अभी तक भी इंदौर की पुलिस मानकों तैयार नही है वहीं खुल्ले में पूरे गांव के सामने अजय को मारा जा रहा था, पर कोई उसे बचाने तक नही आया और उसे मारपीट करते डंडों से मरते लेके जा रहे थे और पूरा गांव देख रहा था। वहीं आपको बता दें मारपीट का वीडियो सामने आने के बाद आरोपियों की संख्या ओर बढ़ सकती है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.