जल जीवन मिशन के सफल क्रियान्वयन हेतु आयोजित तीन दिवसीय प्रशिक्षण का समापन प्रतिभागियों ने हर घर आदर्श ग्राम बनाने का लिया संकल्प

 

 

 

आगर-मालवा/जल जीवन मिशन का लक्ष्य उद्देश्य और गतिविधियाँ राष्ट्रीय जल जीवन मिशन से लेकर ग्राम जल एव स्वच्छता समिति की भूमिका , अधोसंरचना संबंधी तकनीकी जानकारी , जल स्त्रोत की निरंतरता जल स्वच्छता और गुणवत्ता का महत्व और जल जाँच जैसी सभी महत्वपूर्ण जानकारी के साथ साथ विशेष रूप से सामाजिक सहभागिता की विधियों पर विशेष सत्रों का आयोजन किया गया। जल प्रदाय व्यवस्था के संचालन और रख रखाव को करने की चुनौतियाँ को समझ कर सामुदायिक सहभागिता से इनके सुचारू प्रबंधन की योजना बनायी गई। कार्यशाला से जानकारी लेकर और प्रेरित होकर प्रतिभागियों ने जल जल योजना को लेकर गाँव में जुड़कर काम करने और अपने-अपने गाँव को आदर्श ग्राम बनाने का संकल्प लिया।
प्रशिक्षण समापन अवसर पर कलेक्टर कैलाश वानखेड़े द्वारा प्रतिभागियों द्वारा तैयार की गई ग्रामवार कार्ययोजना पर चर्चा की। कार्यशाला का औपचारिक समापन के एस खत्री प्रभारी कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी के हाथों प्रमाणपत्र , प्रशिक्षण में प्रदान किए गए किट और जल जाँच किट वितरण से हुआ। इस कार्यशाला में 10 ग्रामों से ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति के सदस्य और परियोजना सहायक संस्था के सदस्य और पीएचईड़ी से समन्वय सहित कुल 55 प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रशिक्षण में विभावरी संस्था से डॉ सुनील चतुर्वेदी, डॉ सोनल शर्मा और विपिन पंड़्या सहित प्रशिक्षण टीम द्वारा प्रशिक्षण का संचालन किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Agar Live