यूपी सरकार के एक और मंत्री भूपेंद्र सिंह चौधरी कोरोना वायरस से संक्रमित
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में एक और मंत्री कोरोना वायरस के शिकार हो गए हैं। योगी सरकार के पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र सिंह चौधरी कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्होंने खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने ट्वीट में कहा कि कोरोना के शुरुआती लक्षण दिखने पर कोविड-19 का टेस्ट करवाया तो मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। डॉक्टर्स की सलाह पर मैं अस्पताल में भर्ती हो रहा हूं। उन्होंने कहा कि जो लोग भी बीते कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आएं हैं, वे स्वयं को आइसोलेट कर अपनी कोरोना जांच करवाएं।
कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण से आम-ओ खास सभी प्रभावित हो रहे हैं। अभी तक उत्तर प्रदेश सरकार के 11 मंत्री कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं और दो मंत्रियों की जान भी यह खतरनाक वायरस ले चुका है। बुधवार को योगी सरकार के पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र सिंह चौधरी कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनसे पहले प्रदेश के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम राज्यमंत्री चौधरी उदयभान सिंह भी कोरोना पॉजिटव पाए गए थे। उन्हें लखनऊ में स्थित संजय गांधी पीजीआई में भर्ती करवाया गया था। इनके साथ ही यूपी सरकार में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्यमंत्री अतुल गर्ग भी संक्रमितों में शामिल हैं।
कोरोना वायरस से संक्रमित होमगार्ड मंत्री चेतन चौहान की बीती 16 अगस्त को और इससे पहले दो अगस्त को प्राविधिक शिक्षा मंत्री कमल रानी वरुण की मौत हो गई थी। अभी तक कोरोना वायरस से जो मंत्री संक्रमित हो चुके हैं उनमें स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह, ग्राम्य विकास मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह, विधि एवं न्याय मंत्री ब्रजेश पाठक, जलशक्ति मंत्री महेंद्र ,सिंह, आयुष राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धरम सिंह सैनी, खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उपेंद्र तिवारी और श्रम निर्माण एवं परामर्शदात्री समिति के अध्यक्ष ठाकुर रघुराज सिंह शामिल हैं। इनके अलावा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह भी कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.