महाराष्ट्र सरकार ने लोक सेवा आयोग की प्रीलिम्स परीक्षा की स्थगित, जानें डिटेल
Maharashtra: महाराष्ट्र सरकार ने लोक सेवा आयोग (Maharashtra Public Service Commission, MPSC) की ओर से आयोजित होने वाली एमपीएससी (MPSC prelims exam 2020) प्रीलिम्स सहित आयोग की अन्य परीक्षाएं को स्थगित कर दिया है। प्रीलिम्स की परीक्षा 13 सितंबर 2020 को आयोजित होने वाली थी। यह परीक्षा नहीं कराई जाएगी। इस संबंध में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने घोषणा की है। इस संबंध में सीएम ने सोशल मीडिया अकाउंट पर जानकारी दी है कि परीक्षा आयोजित करने के लिए स्थिति अनुकूल नहीं है। इसलिए अब नई तारीखों या परीक्षा कार्यक्रम की घोषणा बाद में की जाएगी।
इसके पहले MPSC प्रारंभिक परीक्षा 2020 को दो बार स्थगित किया जा चुका है। MPSC प्री-परीक्षा पहले 5 अप्रैल, 2020 को आयोजित होने वाली थी, लेकिन 13 सितंबर, 2020 को स्थगित कर दी गई थी। लेकिन अब इसे फिर से स्थगित कर दिया गया है। बता दें कि हाल ही में सीएम कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की ओर से आयोजित होने वाली बैठक में शामिल हुए थे। इस दौरान उन्होंने कहा था कि विपक्षी शासित राज्यों में सोनिया गांधी और अन्य मुख्यमंत्रियों के साथ विपक्ष की बैठक। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र सरकार कभी भी परीक्षा के खिलाफ नहीं थी। लेकिन अगर जून 2020 में परीक्षाएं आयोजित नहीं की जा सकीं तो स्थिति के बिगड़ने पर अब उनका संचालन कैसे किया जा सकता है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.