जिला स्तरीय समन्वय टीम की बैठक आयोजित

आगर-मालवा/शासकीय सेवक शासन एवं जनता के मध्य एक मुख्य कड़ी है, शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं में अंतिम पंक्ति के व्यक्ति को लाभ देकर, उनकी की जिन्दगी बदलने का कार्य करें, यह बात कलेक्टर कैलाश वानखेड़े ने बुधवार को जिला स्तरीय समन्वय टीम के सेक्टर समन्वय अधिकारी एवं क्षेत्रीय समन्वय अधिकारियों का प्रशिक्षण सह बैठक को सम्बोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि सभी शासकीय सेवक एक-दूसरे विभागों से समन्वय कर पारदर्शिता एवं ईमानदारी से अपने दायित्वों का निर्वहन करें। बैठक में अपर कलेक्टर रवि कुमार सिंह, एसडीएम सोहन कनास सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर वानखेड़े ने निर्देश दिए कि समग्र कार्ड या अन्य दस्तावेजों की कमी के कारण कोई भी पात्र हितग्राही योजनाओं के लाभ से वंचित नहीं रहे, संबंधित अधिकारी ऐसे प्रकरणों को इकट्ठा करें, ताकि उन्हें सुधारा जा सकें। पात्रता पर्ची, संबल योजना, आयुष्मान कार्ड, आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र जिनके नहीं बने है, उनकी जांच-पड़ताल कर, बनवाएं जाएं, आगामी दो माह में शासन की सभी जनकल्याणकारी योजनाओं में लक्ष्य प्राप्त करें। उन्होंने निर्देश दिए कि मतदाता सूची में सभी पात्र व्यक्ति के नाम जोड़े जाए, पंचायत स्तर का अमला सभी अभिलेख चेक करें, कि कोई मृत व्यक्ति का नाम मतदाता सूची से डिलीट होने से शेष नहीं है, मृत्यु प्रमाण पत्र के अभाव में मृत मतदाता का नाम डिलीट होने से शेष हो संबंधित से प्रमाण पत्र प्राप्त कर कार्यवाही सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि सभी सेक्टर अधिकारी फील्ड विजिट के दौरान गांव-गली में घुमकर लोगों से बात करें एवं शासन की योजनाओं के बारे में फीडबैक ले तथा योजनाओं से वंचित को लाभ दिलाएं। सेक्टर अधिकारी अपने भ्रमण के दौरान सभी माता-पिता को अपने बच्चे-बच्चियों को पढ़ाने हेतु प्रेरित करें। साथ ही अपने क्षैत्र के स्कूलों का भ्रमण कर बच्चों को अपनी रूचि के अनुसार विषय पढ़ाएं तथा उन्हें शिक्षाप्रद जानकारी देकर जीवन में कामयाब होने हेतु प्रेरित करें तथा उन्हें शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दें, छात्रवृत्ति वितरण की जानकारी विद्यार्थियों से ले, मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता जांचे, स्कूलों को प्राप्त खेल सामग्री उपयोग में ली जा रही है या नहीं, देखें, स्कूल के कैंपस को बेहतर बनाने के लिए एवं मनरेगा के तहत पंचायत से कार्य कराने के लिए चर्चा करें। स्कूल परिसर राजस्व रिकार्ड में अमल है कि नहीं की जानकारी लें तथा अमल नहीं होने पर संबंधित तहसीलदार व पटवारी को सूचना देकर अमल कराएं। जिन स्कूलों के निर्माण हेतु भूमि की आवश्यकता है, वह आरसीएमएस पोर्टल के माध्यम से डिमांड करें। उन्होंने निर्देश दिए कि सेक्टर अधिकारी आंगनवाड़ी केन्द्रों का भी निरीक्षण कर, शासन द्वारा बच्चों, गर्भवती महिलाओं के लिए संचालित योजनाओं की जानकारी ले। जो आंगनवाड़ी प्रायवेट भवन में संचालित हो रही है, उनके लिए प्रयास करें कि किसी शासकीय भवन में ही संचालित हो। स्कूल, आंगनवाड़ी, स्वास्थ्य केन्द्र आदि के आस-पास गंदगी नहीं रहे। कोविड-19 में ध्यान में रखते हुए प्राथमिक केंद्र एवं स्वास्थ्य केंद्रों में दवाई की पर्याप्त मात्रा है या नहीं की जांच करें। गर्भवती महिलाओं की प्रारंभिक जांच, प्रसूति सहायता योजना आदि की जानकारी ले। स्वास्थ्य विभाग की ओर से ग्राम पंचायत की तदर्थ समिति बने। प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छता मिशन गतिविधि आदि की चर्चा करें। उन्होंने निर्देश दिए कि अविवादित नामांतरण, बंटवारा आदि के प्रकरणों का निराकरण लंबित नही रहे। उन्होंने किसान सम्मान निधि, सीएम हेल्पलाईन आदि के बारे में भी आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि अधिकारी सोमवार एवं गुरूवार को फिल्ड पर रहकर अपने दायित्वों का ईमानदारी से निर्वहन करे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Agar Live