गुरुकुल का भव्य वार्षिक महोत्सव एवम् भूमि पूजन

आगर मालवा। कामधेनु सनातन विद्यापीठ गुरुकुल ग्राम रलायती का द्वितीय वार्षिक महोत्सव एवं भूमि पूजन कार्यक्रम बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया कार्यक्रम में भारतीय संस्कृति के पुनर्जागरण में गुरुकुल की महत्ती भूमिका का शुभ संदेश देते हुए। बच्चो ने कई प्रेरणादायक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम की शुरुआत गुरुकुल निर्माण हेतु भूमि पूजन वैदिक यज्ञ से की गई। जिसमे भवन निर्माण की नींव रखी गई गुरुकुल के बच्चों के द्वारा बहुत ही सुंदर वैदिक भजन पर सुंदर नृत्य की प्रस्तुति, योगासन की संगीत के साथ शानदार प्रस्तुति, स्वयं की सुरक्षा के लिए नियुद्ध (कराटे) का अभ्यास, भूमि नमस्कार योग की प्रस्तुति, बहुत ही अद्भुत सांस्कृतिक योग नृत्य, मोबाइल के दुष्परिणाम पर शानदार नाटक , प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी पर शानदार प्रस्तुति, अष्टाध्याय का संस्कृत में वाचन, आधुनिक शिक्षा को गुरूकुल शिक्षा से जोड़ते हुए सुंदर नृत्य, किस प्रकार से हमारे गुरुकुलों को अंग्रेजों ने नष्ट किया और मैकाले शिक्षा पद्धति को लागू किया इसके ऊपर बहुत ही सुंदर जीवंत नाट्य चित्रण प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम के माध्यम से कामधेनु सनातन विद्यापीठ गुरुकुल के छात्र-छात्राएं एवं आचार्यों ने मिलकर नई शिक्षा नीति के अंतर्गत भारतीय शिक्षा बोर्ड को बढ़ावा देने हेतु पूरा प्रयास किया एवम् प्रधान मंत्री का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आर्य समाज के प्रकांड विद्वान काशीराम आर्य अनल*, गायत्री परिवार प्रज्ञा कुंज आमला से मणि शंकर चौधरी, ओम प्रकाश तेजरा, आचार्य विश्वामित्र, क्षेत्र के विधायक विपिन वानखेड़े , उद्योग पति राजेश कारपेंटर (शाजापुर ), जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि जशपाल सिंह, जिला पंचायत सदस्य सुरेश व्यास , जनपद उपाध्यक्ष राधे ठाकुर , पूर्व विधायक गोपाल परमार, भाजपा नेता बंटी ऊंटवाल, रकब जैन, डीएससी कंपनी से रवि सिसोदिया, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष कमल सिंह ,
कार्यक्रम संचालन संस्था सचिव प्रह्लाद सिंह आर्य एवं प्राचार्य राहुल कुमार सेन ने किया* इस दौरान संस्था सदस्य अध्यक्ष गोकुल सिंह , सुजान सिंह , नारायण सिंह ,जगदीश गोकुल सिंह श्याम सिंह, प्रेम सिंह, दीपक शर्मा , सुरेश सिंह, रामेश्वर सिंह , तोफान सिंह, लाल सिंह के माध्यम से हुवा और साथ मे आसपास के 30 गाँव से बड़ी संख्या में महिला, पुरुष एवं बच्चों ने भाग लिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Agar Live