स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी एवं चिकित्सकों की बैठक सम्पन्न
आगर-मालवा, दो सितम्बर/ कलेक्टर श्री अवधेश शर्मा की अध्यक्षता में आज बुधवार को कोविड-19 के दृष्टिगत स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों एवं चिकित्सकों की बैठक ली। कलेक्टर ने बैठक में अधिकारियों एवं चिकित्सकों को कोविड-19 वायरस के संक्रमण की रोकथाम हेतु आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कोविड-19 पाॅजीटिव मरीजों के उपचार के दौरान शासन स्तर से जारी गाईड लाईन का पालन करने के निर्देश दिए।