वाटर कूलर और प्यूरीफायर स्कूल लगाया। छात्रों को मिलेगा शुद्ध पिने का पानी 

वाटर कूलर और प्यूरीफायर स्कूल मे लगाया। छात्रों को मिलेगा शुद्ध पिने का पानी, विद्यालय ने कंपनी का जताया आभार

 

 

आगर मालवा।आगर जिले के तहसील बडौद के जामली गाँव में ग्राम जामली शिक्षा समिति आगर द्वारा संचालित श्री विवेकानन्द ज्ञान मन्दिर जामली में विरबैक कंपनी के सोशल डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत वाटर कूलर और प्यूरीफायर लगवाया गया। जिससे स्कूल के सभी छात्रों एवं शिक्षकों को स्वच्छ एवं शुद्ध पानी पीने के लिए मिल सके। मौके पर उपस्थित कंपनी के प्रतिनिधि श्री अमृतांशु निहाल ने बताया कि छात्रों के अच्छे स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए कंपनी द्वारा ये निर्णय लिया गया है ताकि सभी स्कूली छात्रों को अशुद्धता मुक्त पानी पीने के लिए मिल सके।
इस दौरान उपस्थित शिक्षक एवं छात्रों ने कंपनी प्रबंधन के प्रति अपनी आभार प्रकट करते हुए श्री निहाल का स्मृति चिन्ह पुष्प हार पहनाकर और अंगवस्त्र से स्वागत किया।
वही विद्यालय के प्राचार्य महोदय ने भी इस समाजिक कार्य के लिए कंपनी प्रबंधन के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त करते हुए कहा कि यह अत्यंत लाभदायक सहयोग विरबैक कंपनी द्वारा किया गया है।
उक्त कार्यक्रम में समिति अध्यक्ष बहादुर सिंह तंवर एवं स्कूल प्राचार्य हिम्मतसिंह तँवर सहित स्टाफ ,, छात्रगण , एवं पालकगण उपस्थिति रहे ।। सभी ने तालियों की करतल ध्वनि से विरबेक कम्पनी का आभार प्रकट किया ।।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Agar Live