कंगना रनौत को धमकी देने के आरोप में शिवसेना विधायक प्रताप सरनाईक की हो गिरफ्तारी: NCW प्रमुख
नई दिल्ली। राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने शुक्रवार को कहा कि शिवसेना विधायक प्रताप सरनिक की अभिनेत्री कंगना रनौत के लिए धमकी बेहद आपत्तिजनक है और वह उन्हें गिरफ्तार करने के लिए महाराष्ट्र के डीजीपी को लिखेंगी।
रेखा शर्मा ने बताया कि मुझे मीडिया से जानकारी मिली कि शिवसेना के विधायक प्रताप सरनाइक ने कंगना रनौत को धमकी दी है और कहा है कि अभिनेत्री का पैर टूट जाएगा और अगर वह मुंबई में प्रवेश करती हैं तो उन्हें पीटा जाएगा। ये बेहद आपत्तिजनक बयान हैं। मैं आत्महत्या का संज्ञान लेने वाली हूं और इच्छा महाराष्ट्र के डीजीपी को कार्रवाई करने और इस आदमी को गिरफ्तार करने के लिए लिखें।
उन्होंने कहा कि कंगना के किसी भी ट्वीट में ऐसा नहीं लगा कि वह देशद्रोही हैं या किसी व्यक्ति को धमकी दे रही हैं। इससे शिवसेना नेताओं की विचारधारा का पता चलता है कि अगर महिलाएं आजादी की बात कर रही हैं तो वे उन्हें बर्दाश्त नहीं कर सकतीं।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.