पान कॉर्नर संचालकों ने मुख्यमंत्री के नाम नायबतहसीलदार मकवाना को सौंपा ज्ञापन : आर्थिक सहायता एवं पान कार्नल खोलने की दी जाए अनुमति
जितेन्द्र सिंह राठौड़ सोयतकलां– कोरोनावायरस संक्रमण एवं लॉकडाउन के चलते सभी की हालत खस्ता है । शनिवार को नगर में पान कॉर्नर की दुकान संचालित करने वाले दर्जनों पान दुकान संचालकों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम नायबतहसीलदार बीके मकवाना को ज्ञापन सौंपा एवं मांग की लॉकडाउन लगने के कारण हमारी आर्थिक स्थिति बहुत ही दयनीय है क्योंकि गर्मी के मौसम में शादियाँ अधिक होती है उसी में हमारा व्यापार अच्छा चलता है लेकिन कोरोना वायरस एवं लॉकडाउन के चलते हमारा धंधा पूर्ण रूप से चौपट हो गया हमें आर्थिक सहायता प्रदान की जाए साथ ही 8 जून से सभी प्रकार की दुकानें खोलने की अनुमति दी हमें भी 8 जून से हमारी पान दुकान संचालित करने की अनुमति प्रदान की जावे । इस अवसर पर रमेशचन्द मोदी पवन शर्मा योगेश भवसार अभिषेक भवसार अंतिम भवसार सुरेश मोदी राहुल भावसार भुपेन्द्र मोदी रमेश चंद शर्मा के साथ अन्य उपस्थित थे।