9 जून से 12वीं की परीक्षा कोरोना संक्रमण का रखा जाएगा ध्यान तीन परीक्षा केंद्रों पर 382 छात्र-छात्राएं देंगे रसायन शास्त्र की परीक्षा
- जितेन्द्र सिंह राठौड़
सोयतकलां
माध्यमिक शिक्षा मंडल कक्षा 12वीं की परीक्षा की कोरोना वायरस संक्रमण व लॉकडाउन के कारण छात्र-छात्राओं के पेपर शेष रह गए थे जिन्हें मध्यप्रदेश शासन द्वारा 9 जून से 16 जून के बीच संपन्न करवाए जा रहे हैं जिस निमित्त नगर में विवेकानंद कॉन्वेंट स्कूल में 62 छात्र-छात्राएं , सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय में 137 छात्र-छात्राएं एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 183 छात्र-छात्राएं रसायन शास्त्र की परीक्षा देंगे। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के सहायक केंद्राध्यक्ष नंदलाल राठौर सरस्वती शिशु मंदिर सहायक केंद्राध्यक्ष हेमलता पालीवाल विवेकानंद कॉन्वेंट स्कूल के केंद्राध्यक्ष रविंद्र सिंह चौहान ने जानकारी दी कि कोरोना वायरस संक्रमण को ध्यान में रखते हुए प्रशासन के द्वारा छात्र छात्राओं के लिए समुचित व्यवस्था की गई है एवं शासन प्रशासन के नियमों को ध्यान में रखते हुए परीक्षा संपन्न करवाई जाएगी।
प्रतिदिन होगी सेनीटाइज कक्षाएं –
मुख्य नगरपालिका अधिकारी गौरव शर्मा ने बताया कि कक्षा बारहवीं के छात्र छात्राएं 3 केंद्र पर अपनी परीक्षा देंगे वहां छात्र-छात्राओं के आने से पूर्व एवं जाने के बाद प्रतिदिन सैनिटाइज का छिड़काव किया जावेगा एवं साफ-सफाई का विशेष रूप से ध्यान रखा जावेगा।
परीक्षा पूर्व थर्मल स्क्रीनिंग-
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ० सुशील सिंह सोनगरा ने बताया कि कक्षा बारहवीं के छात्र छात्राओं के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा टीम गठित कर दी गई है एवं परीक्षा देने आए प्रत्येक छात्र-छात्राओं के लिए प्रतिदिन थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी ताकि छात्र-छात्राओं का तापमान की जांच हो सके इसके साथ ही उनके स्वास्थ्य संबंधी जानकारियां भी एकत्रित की जावेगी।
Good