सोशल मीडिया पर फेमस होने की सनक में शख्स ने जिंदा कुत्ते को झील में फेंका, देखें रौंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो
नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर इनदिनों एक दिल दहला देने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक युवक ने मजह सोशल मीडिया पर फेमस होने की सनक में कुत्ते को झील में फेंका दिया। झकझोर देने वाली यह घटना भोपाल के वीआईपी रोड इलाके की है।इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि सलमान नाम के युवक ने सबसे पहले कुत्ते को थपथपाते हुए दिखाई दे रहा है। फिर वह धीरे-धीरे बेजुबान जानवर को उठाता है और उसे पानी में फेंक देता है। इतना ही नहीं उसने अपने इस घिनौनी हरकत का वीडियो भी रिकॉर्ड किया।
कुत्ते को तालाब में फेंकते समय का बनाया वीडियो उसने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर अपलोड कर दिया। हालांकि बाद में इसे लेकर विवाद होने पर आरोपी ने उसे अपने एकाउंट से हटा दिया। हालांकि तब तक बेजुबान पर अत्याचार का उसका यह वीडियो वायरल हो चुका था। कुत्ते को पानी में गिरते देखा जा सकता है लेकिन क्या कुत्ता बच सका यह वीडियो में स्पष्ट नहीं है। वहीं वीडियो के वायरल होने के बाद सैकड़ों सोशल मीडिया यूजर्स ने इस घटना पर गुस्सा जाहिर करते हुए क्लिप शेयर किया है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.