हायर सेंकण्डरी के शेष प्रश्न-पत्रों की परीक्षा 9 जून से 16 जून तक कोरोना पाॅजीटिव एवं होम कोरेंटाईन अवधि पूर्ण न होने पर परीक्षा से वंचित छात्रों हेतु विशेष परीक्षा होगी आयोजित
आगर-मालवा माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा हायर सेंकण्डरी एवं हायर सेकेंडरी दृष्टिहीन मूकबधिर (दिव्यांग) वर्ष 2020 की शेष परीक्षाएं प्रदेश में निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर 09 जून से 16 जून तक आयोजित होना नियत है।
माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) से उत्पन्न परिस्थितियो को दृष्टिगत रखते हुए प्रदेश के कतिपय जिलों में ऐसे छात्र जो इस वायरस के संक्रमित (जिनकी रिपोर्ट वर्तमान में पाॅजीटिव आई है) है, जिनका उपचार के बाद रिपोर्ट निगेटिव आई है, किन्तु उनकी कोरेंटाईन अवधि पूर्ण नहीं हुई है। ऐसे छात्र जो स्वयं कोरेन्टाईन है अथवा उनके परिवार का कोई सदस्य कोरोना पाॅजीटिव होने के कारण होम कोरेन्टाईन या संस्थागत कोरेंटाईन है तथा छात्र परिवार के साथ निवासरत् है एवं छात्र भी कोरेंटाईन है, दृष्टिहीन, मूकबधिर( दिव्यांग) स्वास्थ्य सुरक्षा के कारणों से 09 जून से आयोजित मंडल की हायर सेकेण्डरी के शेष विषयों की परीक्षा-2020 में सम्मिलित नहीं हो पाने वाले छात्रों के लिए विशेष परीक्षा का आयोजन कर इन छात्रों का परीक्षा में सम्मिलित करवाया जाने का निर्णय लिया गया है।
यदि कोई छात्र विशेष परीक्षा में सम्मिलित होने के उपरांत इस विषय में अनुत्तीर्ण घोषित होता है, तो ऐसे छात्र का मंडल की हायर सेकेण्डरी पूरक परीक्षा-2020 में सम्मिलित होने की पात्रता होगी। कोरोना पाॅजीटिव एवं कोरेंटाईन छात्रों को विशेष परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु स्वयं अथवा परिवार के सदस्य का डिस्चार्ज सर्टीफिकेट अथवा कोरेंटाईन सर्टिफिकेट प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।