शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में निकाली जाएगी ‘‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’’

 

आगर मालवा 9 दिसंबर। समाज के अंतिम व्यक्ति तक केंद्र शासन की योजना की पहुंच को सुगम बनाने, खासतौर पर वंचित एवं आकांक्षी लोगों को योजना का समय पर लाभ देने तथा जन सामान्य में जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से “विकसित भारत संकल्प यात्रा” आगर मालवा जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में निकली जाएगी, यात्रा के आयोजन को लेकर सभी तैयारियां शीघ्र पूर्ण कर ली जाए, यह निर्देश कलेक्टर श्री राघवेंद्र सिंह ने शनिवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सभी नगरीय निकाय सीएमओ, जनपद सीईओ एवं संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक लेकर दिए। कलेक्टर ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन शासन के निर्देशानुसार किया जाए, जिन विभागों का जो दायित्व है वह गंभीरता से निर्वहन करें। यात्रा में स्थानीय जनप्रतिनिधियों को भी शामिल किया जाए।
कलेक्टर ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा हेतु जिले को सर्वसुविधायुक्त 04 आईईसी वैन प्राप्त होगी, मोबाइल वेन में एलईडी स्क्रीन, ऑडियो विजुअल सामग्री ब्रोशर, बुकलेट से सज्जित होगी, जो प्रत्येक ग्राम पंचायत का भ्रमण कर केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी देगी। जिले में यात्रा के लिए व्यवस्थित रूट चार्ट तैयार कर लें तथा यात्रा के दौरान जगह-जगह आयोजन होने वाले कार्यक्रम की रूपरेखा बनाकर शासकीय सेवको की ड्यूटी लगाई जाए तथा ग्राम पंचायतवार नोडल अधिकारी की नियुक्ति करें। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि यात्रा भ्रमण का व्यापक प्रचार-प्रसार दीवार लेखन एवं अन्य माध्यमों से किया जाए, ग्राम पंचायतों में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में विशेष कर स्वास्थ्य शिविर एवं ग्राम सभा का आयोजन भी किया जाए, जिससें की ग्रामीणजन उपस्थित होकर अपना स्वास्थ्य चैकअप करवा सके तथ ग्राम सभा में शामिल होकर ग्राम विकास की योजना तैयार कर सकें। साथ ही सभी संबंधित विभाग अपने विभागों से संबंधित केन्द्र शासन की योजनाओं की शिविर के माध्यम से ग्रामीणों का जानकारी दें तथा पात्रतानुसार लाभ देने हेतु चिन्हित करें। शिविर स्थल पर पूर्व में योजनाओं का लाभ प्राप्त कर चुके हितग्राहियों को भी आमंत्रित करें, ताकि वे अपने अनुभव साझा कर सकें। उन्होंने निर्देश दिए कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के प्रतिदिन की गतिविधियों के फोटो एवं वीडियों भी संबंधित पोर्टल पर अपलोड किए जाए।
बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्रीमती हरसिमरनप्रीत कौर द्वारा पावर प्वाईंट प्रजेंटेशन के माध्यम से विकसित भारत संकल्प यात्रा पर विस्तार से प्रकाश डाला गया। उन्होंने बताया की विकसित भारत यात्रा के लिए जिले को 04 आईइसी वेन मिलेगी, जो जिले की प्रत्येक ग्राम पंचायत एवं शहरों को कवर करेगी। यात्रा के दौरान लाभान्वित किए जाने हेतु ग्रामीण इलाकों के लिये प्रमुख योजना आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, दीनदयाल अत्योदय योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान, किसान क्रेडिट कार्ड, प्रधानमंत्री पोषण अभियान, हर घर जल, जल जीवन मिशन, प्रधानमंत्री स्वामत्वि, जन धन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री प्रणाम, नैनो फर्टिलाइजर शामिल है तथा शहरी क्षेत्रों में शहरी योजना प्रधानमंत्री स्वनिधि, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा लोन, स्टार्ट-अप इंडिया, स्टैंड-अप इंडिया, आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत अभियान, प्रधानमंत्री ई-बस सेवा, अटल मिशन फॉर रिजूवनेशन एंड अर्बन ट्रांसपोर्टेशन-अमृत योजना, प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना, सौभाग्य योजना, डिजिटल पेमेंट इंफ्रास्ट्रक्चर, खेलो इंडिया, शामिल हैं। इन योजनाओं में पात्र हितग्राहियों को चिंहित कर लाभान्वित किया जायेगा।
बैठक में अतिरिकत सीईओ जितेन्द्र सिंह सेंगर, पीओ डूडा पवन कुमार फुलफकीर, सभी नगर पालिका सीएमओ एवं जनपद सीईओ व संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Agar Live