जिला स्तरीय रोजगार मेला समिति का गठन
आगर-मालवा, 15 जून/ कलेक्टर अवधेश शर्मा ने राज्य शासन के निर्देशानुसार प्रवासी मजदूरों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए श्रमिक रोजगार मेलों के आयोजन हेतु जिला स्तरीय रोजगार मेला समिति गठित की गई है।
गठित मेला समिति के अध्यक्ष कलेक्टर स्वयं रहेंगे तथा समिति के समन्वयक सीईओ जिला पंचायत होगे। सदस्य सचिव जिला रोजगार अधिकारी अथवा महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र होगे। समिति में महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र, प्रबंधक एकवीएन, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण, कार्यपालन यंत्री जल संसाधन, आयुक्त नगर निगम/नगर पालिका अधिकारी, महाप्रबंधक ग्रामीण सड़क प्राधिकरण, पीआईयू लोक निर्माण विभाग, एस.ई./डी.ई. विद्युत वितरण कम्पनी, सहायक आयुक्त श्रम/जिला श्रम पदाधिकारी ओर उपायुक्त/कार्यपालन यंत्री मध्यप्रदेश गृह निर्माण मण्डल सदस्य होगे