आगर मालवा। बुधवार को खंड चिकित्सा अधिकारी राजीव बरसेना के द्वारा अपनी टीम के साथ तनोडिया में प्रायवेट क्लीनिक की जांच की गई। जिसमें एक क्लीनिक पंजीकृत पाया गया व 3 पंजीकृत नहीं पाए जाने पर उन्हें अपने संपूर्ण दस्तावेजों के साथ कार्यालय में उपस्थित होने का नोटिस दिया। वही इस कार्रवाई से तनोडिया क्षेत्र में प्राइवेट प्रैक्टिस नरों में खलबली मच गई और प्रायवेट क्लीनिक बंद हो गए।याद रहे कि उक्त कार्रवाई महामारी नियंत्रण अंतर्गत अधिकृत ओर अन्य चिकित्सक जो अन्य पेथी में प्रैक्टिस कर रहे हे को लेकर की गई।वही जिन चिकित्सकों का शासन के पास पंजीयन नहीं है उनके विरुद्ध रूजोउपचार अधिनियम के अंतर्गत वैधानिक कार्रवाई की बात भी कही गई। टीम में चौकी प्रभारी भेरूलाल अठेरिया,तुषार हर्ने,अजय शर्मा साथ थे।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.