फरार स्थाई वारंटी करणसिंह की गिरफ्तारी हेतु 10 हजार रुपए ईनाम राशि घोषित
आगर-मालवा, पुलिस अधीक्षक राकेश सगर ने जेएमएफसी न्यायालय आगर के प्रकरण में क्रमांक 1002/07 भारतीय दण्ड विधान की धारा 394 थाना कानड़ के फरार स्थाई वारंटी करणसिंह पिता सिद्धु गुर्जर निवासी भगवाड़ा थाना माकडोन की गिरफ्तारी हेतु 10 हजार रुपए की ईनाम उद्घोषणा जारी की गई है। घोषित ईनाम राशि उक्त व्यक्ति के बारे में सूचना देने या गिरफ्तार करवाने वाले को दी जाएगी।