राष्ट्रीय आदिवासी छात्र संघ जिला आगर, शाजापुर, राजगढ़ का प्रथम सेमिनार का हुआ आयोजन कई संगठनों के पदाधिकारी भी पहुंचे सेमिनार में
– राष्ट्रीय आदिवासी छात्र संघ जिला आगर राजगढ़ शाजापुर के तत्वधान में प्रथम एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन रविवार को मनकामनेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में किया गया जिसमें सर्वप्रथम आदिवासी क्रांतिकारियों की तस्वीर पर माल्यार्पण किया पश्चात छात्राओं के द्वारा सरस्वती वंदना की गई कार्यक्रम की शुरुआत में अतिथियों का पुष्प हार पहनाकर स्वागत किया गया जिसमें मुख्य अतिथि आनंद दलोदिया जिला कोषालय अधिकारी उज्जैन, दीपक ठाकुर जेल अधीक्षक सुसनेर, वेद प्रकाश वर्मा सूबेदार 32 बटालियन, नरेंद्र सस्ता डायरेक्टर जय हिंद एकेडमी उज्जैन, प्रवीण भील एस डी ओ पी डब्लू डी ब्यावरा, डॉ निर्मल भिलाला नरसिंहगढ़, राहुल दलोदिया भोपाल बिजनेसमैन, राहुल भिलाला मंत्रालय भोपाल, रूपेश ठाकुर भोपाल ,गोपाल सिंह डिप्टी कलेक्टर, कन्हैया राज चौहान नायब तहसीलदार, घनश्याम भीलाला सरपंच खोरियाऐमा, दशरथ सिंह पटवारी& आकाश कार्यकारी अध्यक्ष, सोहन लाल सोलंकी इंदौर, बने सिंह भिलाला स्वास्थ्य विभाग बड़ोदिया, दिनेश आस्तवत मां बगलामुखी पूजारी नलखेड़ा , राहुल भिलाला कवि रहे अतिथियों के द्वारा छात्र-छात्राओं की पढ़ाई के विषय में जानकारी दी गई वह छात्र छात्राओं के द्वारा प्रश्न पूछे गए जिनका तुरंत अतिथियों के द्वारा दिया गया वही कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय आदिवासी छात्र संघ के प्रदेश अध्यक्ष केशव चौहान प्रदेश सदस्य सांवरिया दलोदिया द्वारा की गई कार्यक्रम में बड़ी संख्या में वरिष्ठ जन अधिकारी , कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे कई संगठनों के पदाधिकारी भी वहीं मौजूद रहे राष्ट्रीय आदिवासी छात्र संघ के आगर जिला अध्यक्ष होकम सिंह दलोदिया, जिला महामंत्री आगर गोपाल भिलाला (सिया) शाजापुर जिला अध्यक्ष मनोहर भिलाला, राजगढ़ जिला अध्यक्ष पिंटू भिलाला भी अपनी टीम के साथ वहीं मौजूद हो जाए कार्यक्रम में बड़ी संख्या में आदिवासी समाज के समाज जन वरिष्ठ जन पदाधिकारी व युवा टीम बड़ी संख्या में उपस्थित हो गई कार्यक्रम का संचालन बबीता जी भिलाला अध्यापिका शाजापुर, गुलाब सिंह भिलाला लोठिया राष्ट्रीय आदिवासी एकता परिषद जिला अध्यक्ष राजगढ़, उमराव सिंह भिलाला अध्यापक (उगली) ने की , आभार राष्ट्रीय आदिवासी छात्र संघ के प्रदेश अध्यक्ष केशव चौहान ने किया