हो जाइए तैय्यार आगई भारत की दूसरी संजिवनी बूटी । 27 नवम्बर से लोगो पर होगी इस्तेमाल ।
भोपाल : कोरोना वायरस से निजात पाने के लिए कोरोना वैक्सीन की पहली खेप भोपाल पहुंच चुकी है. वैक्सीन पर तीसरे परीक्षण के लिए भोपाल के दो अस्पताल चयनित किए गए हैं. जिनमें गांधी मेडिकल कॉलेज और एक निजी अस्पताल शामिल हैं.
इस कोवैक्सीन का टीकाकरण 27 नवंबर से शुरू किया जाएगा. जिसके लिए वॉलेंटियर को चयनित किए जा चुके हैं. क्लीनिकल ट्रायल के लिए बच्चों को शामिल नहीं किया गया है. केवल 18 साल से ज्यादा उम्र वाले स्वस्थ व्यक्ति को ही ट्रायल के लिए चुना गया है.
।
एक निजी चैनल को दिए गए बयान में गांधी मेडिकल कॉलेज की डीन अरुणा कुमार ने बताया कि कोवैक्सीन के ट्रायल के लिए अनुमती ले ली गई है. एथिकल कमेटी की तरफ से भी इसे हरी झंडी मिल चुकी है.
100 से कम लोगों को लगेगी कोवैक्सीन
जानकारी के मुताबिक भोपाल में 100 से कम लोगों को कोवैक्सीन लगाई जाएगी.हर वॉलेंटियर को दो-दो डोज लगाए जाएंगे. पहला रजिस्ट्रेशन के बाद और दूसरा 28वें दिन लगेगा. ।