सीएमएचओ कार्यालय के सामने ही एमबीबीएस की फ़र्जी डिग्री लगाकर कई दिनों से मरीजों की जान के साथ कर रहा है खिलवाड़ ।
आगर । आगर में इन दिनों कई झोलाछाप डॉ फर्जी डिग्री लगाकर मरीजो की जान के साथ खिलवाड़ कर रहे आलम यह है कि प्रशासन की नजरअंदाज के कारण ऐसे झोलाछाप डॉ अपने नाम के साथ फर्जी एमबीबीएस लगाकर मरीजों को गुमराह कर उनकी जान के साथ खिलवाड़ कर रहे है आगर का पहला मामला हाल ही में AGAR LIVE को संज्ञान में आया है जंहा एक फर्जी डॉ एम एस खान लिखकर अपने नाम के आगे एमबीबीएस लागकर कई मरीजो की जान के साथ खिलवाड़ कर चुका है । जानकारी के अनुसार ये डॉ इंदौर के कई नामी अस्पताल व आगर के एक निजी अस्पताल में भी करीब एक वर्ष के करीब अपनी फर्जी एमबीबीएस की डिग्री लगाकर मरीजो की जान के साथ खिलवाड़ कर चुका है साथ मे अभी भी उक्त चिकित्सक वर्तमान में सीएमएचओ कार्यालय के सामने अभी भी एक निजी क्लीनिक संचालित कर रहा है लेकिन प्रशासन की लापरवाही के कारण उक्त डॉ बेखोफ अभी में मरीजो की जान के खिलवाड़ कर रहा है । ।
मामला जानकारी में आने के बाद बोर्ड से हटाया एमबीबीएस ,
इस मामले की भनक जब उक्त डॉ एम एस खान को लगी तो डॉ ने अपने क्लीनक के सामने से एमबीबीएस का बोर्ड हटवा लिया और साथ ही अपने नाम के आगे सीनियर फिजिशियन लिखवा लिया । जब इस मामले में हमारे सहयोगी ने उक्त डॉ से फोन पर चर्चा कर इस मामले को समझना चाहा तो डॉ ने अपने आप को 15 वर्षीय अनुभवी बताते हुवे एमबीबीएस की बात को प्रिंटिंग मिस्टेक बताया । लेकिन सवाल यंही उठता है कि उक्त डॉ कई सालों ने अपने नाम के आगे एमबीबीएस लगाकर कई अस्पतालों में काम कर चुका है और वर्तमान में भी बेखोफ क्लीनिक संचालित कर रहा है । साथ जानकारी के अनुसार उक्त डॉ कई अस्पतालों में उक्त डॉ मेडिकल लीगल केस भी साइन कर चुका है
निजी अस्पताल समेत प्रशासन पर भी उठे ये सवाल ।
इस पूरे मामले पर आगर समेत इंदौर के उन सभी निजी अस्पतालो पर भी सवालिया निशान खड़े होते है जंहा ये चिकित्सक अपनी फर्जी डिग्री व रजिस्ट्रेशन लगाकर मरीजों की जान के साथ खिलवाड़ करता आ रहा था साथ ही स्थानीय प्रशासन पर भी ये सवाल खड़ा होता है क्या ऐसे में प्रशासन ने इन अस्पतालो में काम कर रहे वँहा के स्टाफ व डॉ के दस्तावेजों की जांच नही होती जंहा इस प्रकार से फर्जी डॉ अपने झूठ का कारोबार चला रहे है व मरीजो की जान के साथ खिलवाड़ कर रहे है । ।
मामला संज्ञान में आया है करंगे कार्यवाही । डॉ बरसेना ।
इस मामले में आगर लाइव से जिला स्वास्थ्य डॉ राजीव बरसेना ने बात करते हुवे बताया कि ये मामला कुछ समाजसेवी व मीडिया कर्मी द्वारा मेरे संज्ञान में आया है में इस मामले को दिखवा कर कार्यवाही करता हु ।