सावधान । आगर में बर्डफ्लू की दस्तक , इंसानों के लिए भी हो सकता है घातक ।
आगर । दुनिया भर ने 2020 में कोरोना वायरस महा तांडव देखा और ये खतरा पूरे विश्व मे अभी खत्म नहीं हुआ कि मध्यप्रदेश के इंदौर समेत आगर में भी बर्ड फ्लू ने दस्तक दे दी है। पहले राजस्थान बाद में इंदौर में मृत कव्वो में बर्ड फ्लू वायरस के लक्षण पाए गए हैं। इसीके साथ आगर में भी कव्वो की मौत ने विभाग अलर्ट मोड़ पर डाल दिया है जानकारी के अनुसार विभाग द्वारा इसका सेम्पल लेकर लेब में भेजा गया है जंहा विभाग की इसकी रिपोर्ट आना शेष है लेकिन इंदौर में पुष्टि होजाना कही ना नही आगर में भी इस खतरे की ओर इशारा कर रहा है इंदौर में कई मौतों का कारण एच5एन8 एवियन इन्फ्लूएंजा है। एच5एन1 से लेकर एच5एन5 टाइप तक वाला बर्ड फ्लू का वायरस घातक होता है। ये सभी वायरस एक से दूसरे पक्षी में फैलते हैं।
वंही वर्तमान में जिस वायरस से इन कव्वो की मौत हुई है, वह केवल कौवों तक ही सीमित है। इससे दूसरे पक्षियों के संक्रमित होने का डर नहीं है। फिर भी, वायरस के मामले सामने आते ही आगर में भी विभाग ने थोड़ी सक्रियता दिखाई है । वंही एक्सपर्ट के अनुसार यह बीमारी पक्षियों से मनुष्यों में भी आ सकती है लेकिन अभी तक इसकी आहट इंसानों तक नही पहुंची है एक्सपर्ट कहते है कि यह बीमारी फ्लू से संक्रमित मांसाहारी भोजन के जरिये लोगो मे भी आ सकती है
ब्यूरो न्यूज़ आगर लाइव ।