दो कौवों के सेंपल में बर्डफ्लू के एच5एन8 वायरस से रोग उद्भेद की पुष्टि
आगर-मालवा । जिले में हो रही कौवों की मौत के कारण की पुष्टि हेतु पशु चिकित्सा सेवा विभाग आगर द्वारा 02 मृत कौवों के भेजे गए सेंपल में संचालक राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशु रोग अनुसंधान संस्थान भोपाल से प्राप्त पत्र अनुसार AVIAN Influenza (बर्डफ्लू) के H5N8 Virus से रोग उद्भेद की पुष्टि हुई है।
कलेक्टर अवधेश शर्मा ने कौओं में बर्डफ्लू रोग की उद्भेद की स्थिति में जिले में बीमारी की रोकथाम हेतु भारत सरकार द्वारा जारी गाईड लाईन अनुसार आवश्यक एहतियातन बरतने के निर्देश जारी किए है। साथ ही जिले में रोग नियंत्रण एवं शमन हेतु वन विभाग, पशुपालन विभाग, स्वास्थ्य विभाग एवं अन्य विभागों के समन्वय से तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने निर्देश दिए कि है कि पशु चिकित्सा सेवा, वन विभाग के दल तत्काल भ्रमण एवं उद्भेद स्थल एवं आस-पास के क्षेत्रों मे रोग उदभेद नियंत्रण एवं शमन की समस्त कार्यवाही सुनिश्चित करे।
पोल्ट्री एवं पोल्ट्री उत्पाद बाजार फार्म जलाशय एवं प्रवासी पक्षियों पर विशेष निगरानी रखते हुए, प्रवासी पक्षियों के नमूने एकत्र कर जांच हेतु राज्य स्तरीय प्रयोगशाला भोपाल को तत्काल भेज जाना सुनिश्चित करे। नियमित सर्विलेंस के कार्य सुनिश्चित करें। पशुपालन विभाग के उपसंचालक जिले में पीपीई कीट की उपलब्धता सुनिश्चित करें एवं नियंत्रण एवं शमन कार्य में संलग्न अमले को एन्टीवायरल ड्रग स्वास्थ्य विभाग द्वारा उपलब्ध करवाया जाए। मृत पक्षियों, संक्रमित सामग्री एवं आहार का डिस्पोजल एवं डिसइन्फक्शन किया जाना। प्रतिदिन के कार्यां की उप संचालक पशु चिकित्सा सेवा द्वारा संचालनालय पशुपालन भोपाल को रिपोर्टिंग करना,एक्शन प्लान ऑफ एवियन इन्फ्लूएेंजा 2015 के अनुरूप तथा संलग्न एडवायजरी के अनुसार कौओं में बर्डफ्लू के परिप्रेक्ष्य में प्रावधानित कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।