बर्ड फ्लू के खतरे से भी प्रशासन नही हुवा अलर्ट , मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय के सामने हाट में बिके देसी मुर्गे ।
आगर । मध्य भारत मे कोरोना के बाद बर्ड फ्लू के वायरस का खतरा मंडराने लगा है जंहा रोजाना सेकड़ो पक्षियों की मौत की खबरे निकलकर रोजाना सामने आ रही है ऐसे में कुछ राज्य सरकारों ने तो चिकन के आयात व इनके बिक्री पर भी रोक लगा दी है ऐसे में आगर जिले में भी पक्षियों में बर्ड फ्लू की पुष्टि के बाद प्रशासन की सख्ती तो देखने को मिली जंहा प्रशासन ने मुर्गे मुर्गियों समेत चिकन के आयत व इसकी बिक्री पर रोक लगा दी लेकिन बाउजूद इसके आगर नगर पालिका प्रशासन की बड़ी लापरवाही रविवार के स्थानीय हाट में देखने को मिली जंहा नगर पालिका से 200 मीटर दूर व मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी के कार्यालय के ठीक सामने मुर्गे मुर्गियों का बाजार लगा जंहा आसपास के लोग इनकी खरीदी बिक्री करते हुवे दिखाई दिए । इस पूरी घटना से एक बात तो स्पष्ट उजागर होते दिखाई दे गई कि प्रशासन एक ओर बर्ड फ्लू के खतरे को लेकर अलर्ट होने की बात तो कर रहा है लेकिन स्थानीय प्रशासन की लापरवाही के कारण इस अलर्ट की हवा निकलते हुवे भी साफ दिखाई दे रही है ।
ब्यूरो न्यूज़ आगर लाइव