आगर । मुरैना जिले में हुई शराब से लोगो की मौत के बाद पूरे प्रदेश में शिवराज सरकार शराब माफियाओं पर सख्त दिखाई दे रही है आगर कलेक्टर अवधेश शर्मा व पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सगर की सख्ती के बाद आगर -मालवा ज़िले में अवैध शराब के विरुद्ध आज ग्राम अहिरबर्डिया में शराब माफिया के खिलाफ बड़ी कार्यवाही की गई है जिसमे आबकारी व पुलिस विभाग की संयुक्त दबिश में 2 हजार लीटर अवैध शराब विभाग ने जब्त की है सूचना के आधार पर सोमवार को पुलिस, आबकारी एवं राजस्व विभाग के अमले द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुये ग्राम अहीर बर्डिया में जगदीश पिता भेरु सिंह यादव द्वारा गांव के नजदीक खेत से अवैध कच्ची शराब बना रहा था जिसमे दबिश में कच्ची 500 लीटर एवं करीब 2 हजार लीटर महुआ एवं गुड लहान शराब बरामद की गई । जिसकी कीमत डेढ़ लाख रुपए अनुमानित आकी गई। साथ ही आबकारी उप निरीक्षक सुरेश सिंह रघुवंशी द्वारा आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। इस कार्यवाही के दौरान आगर एसडीएम राजेंद्र सिंह रघुवंशी, एसडीओपी ज्योति उमठ, कोतवाली थाना प्रभारी पाटिल ,जिला आबकारी अधिकारी बीएल दागी, व तहसीलदार सहित पुलिस एवं आबकारी अमला उपस्थित रहा। इस कार्यवाही के बाद जिले में अवैध रूप से बना रहे नकली व कच्ची शराब कारोबारियों में हड़कंप मच गया है ।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.