मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ जिला इकाई आगर मालवा ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ ने संग़ठन के प्रदेश अध्यक्ष शलभ भदोरिया के नेतृत्व में जिला इकाई आगर मालवा ने कलेक्टर अवधेश कुमार शर्मा को ज्ञापन सौंपा। जिसमे कलेक्टर से मांग की गई। कि पत्रकारों को भी प्राथमिकता देकर कोरोना वैक्सीन लगवाना तय करें ।
उक्त मामले को कलेक्टर ने तत्काल प्रभाव से संज्ञान में लेकर जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए ।
संगठन के जिला अध्यक्ष अशोक गुर्जर के मार्गदर्शन में हुए। इस कार्यक्रम में जिला श्रमजीवी पत्रकार संघ के पत्रकार साथी उपस्थित रहे ।
उपस्थित पत्रकार साथियों में लाला बालकिशन जैन, भागीरथ देवड़ा ,धीरप हाड़ा, पवन शर्मा, समरथ सिंह राजपूत, यश क्षोत्रीय, देवेंद्र जोशी, प्रदीप चौबे आदि पत्रकार उपस्थित रहे । उक्त जानकारी संगठन के जिला अध्यक्ष अशोक गुर्जर के द्वारा दी गई।