28 फरवरी के बाद भाजपा से जुड़ेंगे विधायक राणा । मुख्यमंत्री से चर्चा के बाद लिया फैसला ।
आगर मालवा । सूसनेर से निर्दलीय विधायक राणा विक्रम सिंह का राजनीतिक समीकरण तय होगया है। राणा विक्रम सिंह 28 फरवरी को भोपाल में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह व भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के समक्ष भारतीय जनता पार्टी से जुडेंगे ये जानकारी खुद विधायक राणा विक्रम सिंह ने फेसबुक के माध्यम से देते हुवे बताया कि आज भोपाल सीएम हाऊस में मध्य प्रदेश के लोकप्रिय व यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय श्री शिवराज सिंह जी चौहान से सौजन्य भेंट कि…!!
_ एवं माननीय मुख्यमंत्री जी व मध्य प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के यशस्वी प्रदेश अध्यक्ष माननीय श्री वी. डी. शर्मा जी से मुलाकात के बाद चर्चा में 28 फरवरी को भोपाल मे माननीय मुख्यमंत्री जी व माननीय प्रदेश अध्यक्ष श्री वी. डी. शर्मा जी के समक्ष भारतीय जनता पार्टी से जुड़ने का निर्णय लिया गया एवं विधानसभा के सत्र के बाद सुसनेर विधानसभा में माननीय मुख्यमंत्री जी व माननीय प्रदेश अध्यक्ष जी का कार्यक्रम होगा।
इसकी के साथ विधायक राणा विक्रम सिंह ने अपने कार्यकर्ताओं को जानकारी देते हुवे ओर लिखा कि
मेरा आप सभी कार्यकर्ता ओ से अनुरोध है कि जो भी कार्यकर्ता मेरे साथ भारतीय जनता पार्टी से जुड़ना चाहते हैं वे अपना नाम मेरे कार्यालय में लिखवा दें…!!
आपको बता दे कि राणा विक्रम सिंह इससे पहले कांग्रेस से चुनाव लड़ते आये है लेकिन 2018 में उन्हें कांग्रेस से टिकिट नही मिला था वे बाउजूद इसके सूसनेर विधानसभा से निर्दलीय रूप में चुनाव लड़े व भारी बहुमत से चुनाव जीतकर अपना दबदबा कायम किया ।