अब जिले में होगी कोराना सैम्पल की जांच, जिला चिकित्सालय में डू-नाट मशीन का शुभारम्भ,
—
आगर-मालवा, । कोरोना संक्रमित मरीजों की सैम्पल जांच में देरी न हो, इसके दृष्टिगत शासन स्तर से जिले को डू-नाट मशीन (कोरोना सैम्पल जांच मशीन) प्राप्त हुई है। जिसका शुभारम्भ जिला चिकित्सालय में 17 जून से कर दिया गया है। प्रथम दिन 7 सैम्पल एवं आज 18 जून को 8 सैम्पल इस प्रकार कुल 15 सैम्पल की जांच भी मशीन से की गई है। सभी के परिणाम निगेटिव प्राप्त हुए है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. विजय कुमार सिंह द्वारा मशीन की शिफ्टिंग एवं संचालन के लिए नोडल अधिकारी जिला टीकाकरण अधिकारी राजेश गुप्ता को बनाया गया है। साथ ही मशीन संचालन हेतु पांच प्रशिक्षित लेब टेक्निशीयन, दो स्वीपर एवं डाटा इन्ट्री ऑपरेटर एवं एक सुपरवाईजर की नियुक्ति की गई है। उक्त जानकारी जिला मीडिया अधिकारी ने दी।