विधायक कुणाल चौधरी ने रचा इतिहास । कोरोना संक्रमण वाले पहले मतदाता बने विधायक चौधरी ।
भोपाल । मध्यप्रदेश में राज्यसभा को लेकर मतदान जारी है इसी कड़ी में कालापीपल से विधायक व यूथ कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष कुणाल चौधरी अपना मतदान करने पूरी सुरक्षा के साथ पीपीई किड पहनकर पहुंचे जंहा उन्होंने मताधिकार का प्रयोग किया आपको बता दे कि विधायक कुणाल चौधरी कोरोना से संक्रमित है । विधायक चौधरी ने इस बीमारी के बाद भी अपना मताधिकार का उपयोग कर एक नया इतिहास रचा है जिसमे विधायक कुणाल चौधरी कोरोना संक्रमण वाले पहले मतदाता बने है ।
निर्वाचन आयोग चौधरी को नही डालने दे वोट : विधायक सारंग ।
राज्यसभा के चुनाव को लेकर मध्यप्रदेश में लगातार राजनीतिक उठापटक चल रही थी इसी बीच नरेला से भाजपा विधायक व पूर्व मंत्री विश्वास सारंग ने निर्वाचन आयोग से मांग की थी के जब तक कुणाल चौधरी स्वस्थ नही हो जाये उन्हें वोट नही डालने दिया जाए ।