कानड़। गुरूवार को नगर परिषद गार्डन में म.प्र.आयुष मंत्रालय द्वारा रोग-प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने एवं कोरोना से बचाव के अंतर्गत त्रिकूट काढ़े के पाउडर पाउच का वितरण निकाय के कर्मचारी और सफाईकर्मी को किया गया। इनका वितरण आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ कुलदीपसिंह कटारे एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी ओम प्रकाश नागर द्वारा किया गया।साथ ही सभी कर्मचारियों को हेन्ड सेनेटाईजर की बाटल का वितरण भी किया गया।
मु.न.पा.अधिकारी नागर द्वारा सभी नगरवासियों से अपील की गई कि कोरोना समाप्त नही हुआ है।नगरवासी सोशल डिस्टेन्स का पालन करें, मास्क का उपयोग करे एवं समय समय पर सेनेटाइज के साथ आवश्यकतानुसार साबुन से हाथ साफ़ करते रहे। उक्त पाउच निकाय में कार्यरत कोरोना योद्धाओं तथा कार्यालयीन स्टाफ को वितरित किये गये हैं इस दौरान निकाय के स्वच्छता प्रभारी गोपाल कृष्ण सोनी,सोनू सोनी सुनीता मालवीय,राजू परमार जाफर आदि उपस्थित थे