इंदौर डीआईजी हरिनारायणचारी मिश्र ने एप्स हटाने के आदेश को किया पृथक।
इंदौर । उप पुलिस महानिरीक्षक इंदौर शहर रेंज हरिनारायणचारी द्वारा जारी किए गए ऐप्स को हटाने वाले आदेश को पृथक किया गया है आदेश में विभिन्न मोबाइल एप्स के प्रयोग को संबधित पुलिस कर्मियों के लिए सलाह देने का हवाला किया गया था जिसे लेकर वर्तमान में इसे आगमी नये आदेश तक पृथक किया गया है ।