छटवें अन्तराष्ट्रीय योग दिवस पर जिले के नागरिकों ने अपने घरों पर किया योगाभ्यास
आगर-मालवा | 21-जून-2020 छटवें अन्तराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिले के नागरिकों ने अपने परिवार के सदस्यों के साथ घरों पर ही योगभ्यास किया गया। नागरिकों ने अपने परिवार के सदस्यों के साथ सामुहिक योगाभ्यास एवं सूर्य नमस्कार की क्रियाएं कर योग को अपने जीवन में अपनाकर निरोगी रहने का संदेष दिया।
उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार ने कोविड-19 के दृष्टिगत सामूहिक योग आयोजन न कर प्रत्येक व्यक्ति द्वारा अपने घर पर ही योग किए जाने के संबंध में निर्देश जारी किए थे। केंद्र सरकार ने इस वर्ष योग दिवस के अवसर पर घर पर योग, परिवार के साथ योग की थीम दी है।