( जितेन्द्रसिंह राजपूत )
सोयतकलां– शासकीय प्राथमिक विद्यालय निशानिया सोयतकलां में सहायक शिक्षक के पद पर पदस्थ ठा. जगनारायणसिंह चौहान मंगलवार को सेवानिवृत हो गये। श्री चौहान की नियुक्ति 24.11.1984 शासकीय प्राथमिक विद्यालय किशनपुरा मे हुई थी जो मंगलवार 30 जून 2020 को सेवानिवृत्त हो गए जिनका विदाई समारोह कार्यक्रम मंगलवार को राजपूत समाज की पृथ्वीराज चौहान धर्मशाला में आयोजित किया गया ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता गोविंदसिंह झाला ने की विशेष अतिथि ब्लॉक शिक्षा अधिकारी बालचंद जी, अतिथि मनीष जैन शैलेंद्र सिंह चौहान मार्गदर्शक के रुप में ठा. रमेन्द्रसिह चौहान मंचासीन थे।
मंचासीन अतिथियों द्वारा सर्वप्रथम मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गयी । अतिथियों के स्वागत सम्मान पश्चात स्टाफ के प्रधानआचार्य रामलाल भिलाला एवं स्टाफ के द्वारा शाल श्रीफल भेंट कर सेवानिवृत्त सहायक शिक्षक जगनारायणसिंह चौहान का स्वागत सम्मान किया। सेवानिवृत्त शिक्षक चौहान का शिक्षक साथियो ने बारी बारी ने उनके कार्य के प्रति निष्ठा ईमानदारी की प्रशंसा करते हुए कहा कि प्राथमिक विद्यालय निशानिया मे जब मात्र तीन छात्र थे तब विधालय के शिक्षक साथियों के साथ मिलकर लगभग सत्तर छात्र-छात्राओ के नाम निजी विद्यालयों की प्रतिस्पर्धा के बीच शासकीय विद्यालय मे दर्ज करवाए। उनका यह कार्य शिक्षकों के लिए प्रेरणा स्त्रोत है उनके पद चिन्हों पर चलते हुए हमें भी निरन्तर कार्य करना है।
कस्बा रावला में-
जब ठाकुर जगनारायणसिंह चौहान सेवानिवृत्त होकर कस्बा रावला निवास स्थान पर पहुंचे तो उनका ठाकुर कृष्णपालसिंह चौहान द्वारा शाल श्रीफल एवं साफा बांध स्वागत सम्मान किया गया ठाकुर चौहान को उनके निवास स्थल कस्बा रावला तक छोड़ने के लिए उनके शिक्षक साथी घर तक पहुंचे।
इस अवसर पर सेवानिवृत्त वरिष्ठ शिक्षक ठा.राजेन्द्र सिंह चौहान शिक्षक अनिल मुले सीताराम राठौर दिनेश शर्मा बसंत भावसार शिवराज सिंह चौहान राजेश पालीवाल रामविलास पालीवाल मोहनलाल शर्मा बसंत भावसार दिनेश शर्मा योगेंद्र रावत भेरूसिंह सिसौदिया संतोष जैन कैलाश नारायण शर्मा के साथ अन्य शिक्षक साथी अन्य समाज के वरिष्ठ नागरिक कार्यक्रम में उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार महेश शर्मा द्वारा व्यक्त किया गया।