बैठक सात जुलाई को होगी
आगर-मालवा, कलेक्टर अवधेश शर्मा की अध्यक्षता में विधानसभा उप निर्वाचन-2020 के दृष्टिगत समीक्षा बैठक संयुक्त कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में 07 जुलाई को अपरान्ह 03ः30 बजे से आयोजित होगी।
अपर कलेक्टर एनएस राजावत ने अनुविभागीय अधिकारी आगर-बड़ौद को वल्नरेबल एवं क्रिटीकल मतदान केन्द्रों की मेपिंग, सर्विस वोटर एवं यूआरएल तथा प्रवासी मजदूरों के वेरीफिकेशन संबंधी जानकारी सहित सेक्टर ऑफिसरों के साथ उपस्थित रहने के निर्देश जारी किए है।