जिले में वर्षा की स्थिति
आगर-मालवा, पांच जुलाई/ जिले में एक जून से अब तक 295.5 एमएम औसत वर्षा हो चुकी है। विगत वर्ष इस अवधि में 154 एमएम औसत वर्षा हुई थी। जिले में रविवार की सुबह 08ः00 बजे तक बीते 24 घण्टे में किसी भी स्थान पर वर्षा नहीं हुई है।
तहसीलवार दर्ज वर्षानुसार आगर तहसील में अब तक 372 एमएम, बड़ौद में 279 एमएम, सुसनेर में 321.4एमएम तथा नलखेड़ा में 209.6 एमएम वर्षा हो चुकी है। जिले की सामान्य औसत वर्षा 899.9 एमएम है।