कानड़।रविवार को सामाजिक सेवा संकल्प अभियान के अन्तर्गत युवा सांसद के सदस्यों ने देवनारायण गौशाला में पोधा रोपण किया।वही गौशाला समिति के सदस्यों ने भी अन्य किस्म के पोधे परिसर में रोपे गए।साथ ही रोपे गए पोधो की सुरक्षा की जिम्मेदारी भी समिति के द्वारा ली गई। नीम,पीपल जामुन,गुलमोहर के पोधे रोपे गए।इस अवसर पर गोशाला के अध्यक्ष कन्हैया लाल परमार,मनोहरलाल शर्मा,बाबूलाल बीजापारी,भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेश गोयल,दिलीप सिंह जामलिय,हरिनारायण राठौर थे।वही युवा संसद के सदस्य राजेश उपाध्याय,कालुसिंह बिज़ापारी, दरबार सिंह आर्य,बने सिंह,योगेश शर्मा ने पोधा रोपण में भाग लिया।वही गोशाला में बीएसएफ के जवान राधेश्याम बागवान ने एक ट्राली सुख्ला दान में दे कर परिसर में पोधा रोपण किया।