मध्य प्रदेश : नाबालिग की हत्या कर शव खेत में फेंका, दुष्कर्म की आशंका
रतलाम। रतलाम के बिलपांक पुलिस थाना क्षेत्र के एक गांव से लापता हुई 12 वर्षीय बालिका की हत्या कर शव खेत में फेंक दिया गया। आशंका है कि दुष्कर्म के बाद हत्या की गई है। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव स्वजन को सौंप दिया। जानकारी के अनुसार बालिका शनिवार शाम करीब साढ़े सात बजे घर से लगभग दो सौ मीटर दूर स्थित किराना दुकान पर शक्कर, चाय पत्ती व अन्य सामान खरीदने गई थी। आधे घंटे बाद तक घर नहीं लौटने पर स्वजन ने खोजबीन शुरू की।
दुकान पर जाकर दुकानदार से पूछा तो उसने बताया कि वह सामान खरीदकर ले गई है। कुछ ही देर में गांव में बालिका के लापता होने की खबर फैली और स्वजन के साथ ग्रामीण उसे आसपास तलाश करने लगे। एक घंटे बाद पुलिस को सूचना दी गई। डायल 100 का दल मौके पर पहुंचा और बालिका के बारे में जानकारी लेकर उसका आधार कार्ड व फोटो लेकर सोशल मीडिया में उसके लापता होने की जानकारी पोस्ट की। रातभर ग्रामीण व पुलिस उसे तलाशते रहे, लेकिन उसका पता नहीं चला।
रविवार को मक्का के खेत में बालिका का शव पड़ा दिखाई दिया। एसपी गौरव तिवारी, एफएसएल अधिकारी डॉ. अतुल मित्तल, एसडीओपी मानसिंह चौहान, थाना प्रभारी ब्रजेश मिश्रा, एसआइ केसी मालवीय आदि घटनास्थल पहुंचे और जांच की। इसके बाद शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। पोस्टमार्टम के बाद दोपहर करीब 12.45 बजे शव स्वजन को सौंप दिया गया। गांव में पुलिस बल तैनात किया गया है। एसआइ केसी मालवीय ने बताया कि बालिका की मुहं दबाकर हत्या करना प्रतीत होता है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट अभी नहीं मिली है।
चार लड़कों पर शंका
बालिका के चचेरे भाई ने बताया कि चार लड़कों पर शंका है। वे आए दिन शराब पीकर गांव में घूमते रहते हैं और लोगों से झगड़ा करते हैं। उनमें से एक ने रात में जब बालिका को तलाश कर रहे थे, तो बताया था कि कार में बालिका को कोई ले गया है। वह शराब के नशे में था। पुलिस दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.